
जीप ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवक घायल






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के धोलिया रोड पर सड़क दुर्घटना की आई है। आडसर बास निवासी चंदू नगर के तीन बेटे 35 वर्षीय बाबूलाल, 28 वर्षीय सिराजु व 24 वर्षीय अब्दुल चुनगर निर्माण कार्य पर पर जाने के लिए रवाना हुए। तीनो एक मोटरसाइकिल पर सवार थे व धोलिया रोड पर धोलिया की ओर से आ रही एक जीप से आमने सामने की टक्कर हुई। तीनो युवक घायल हो गए है व इनके हाथ पैर में कई चोटें आई है। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टर दिनेश परिहार ने इमरजेंसी ट्रीटमेंट कर तीनो को बीकानेर रेफर कर दिया है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


