जीएसएस पर ताला लगाया, बंद कर दी बिजली आपूर्ति

जीएसएस पर ताला लगाया, बंद कर दी बिजली आपूर्ति

बीकानेर। बज्जू ग्राम पंचायत बांगड़सर के आरडी ८६० स्थित जीएसएस पर विद्युत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसानों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने बिजली आपूर्ति भी बन्द कर दी। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता बन्नेसिंह के मौके पर पहुंचने पर किसानों ने विद्युत समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और समाधान नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। किसानों ने बताया कि निगम कार्मिकों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति नही हो रही है। इससे खेतों में खड़ी फसल खराब हो रही है। कृषि कनेक्शन पर पूरी विद्युत सप्लाई नहीं होने से किसान आक्रोशित हैं। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने किसानों को आश्वास्त किया कि बिजली आपूर्ति में सुधार कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों ने धरना हटाया। किसान पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि समस्या समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में बज्जू सहायक अभियंता कार्यलय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान छैलूसिंह, बजरंगसिंह, ताज मोहम्मद, शैतानसिंह, सुभाष गोदारा, करणसिंह व किसान उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |