
कॉन्सेप्ट में जेईई टेस्ट सीरीज 30 दिसंबर से, विद्यार्थी कर पायेंगे अपनी तैयारी का आंकलन






खुलासा न्यूज बीकानेर। पटेन नगर स्थित मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाली संस्था कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट में 22 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले जेईई (मेन) पेपर की 30 दिसंबर से जेईई (मेन) पैटर्न पर टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। जिसमें कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। यह पूरी टेस्ट सिरीज ऑनलाईन (….) रहेगी। संस्था के निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा ने बताया कि प्रत्येक टेस्ट होने के बाद संपूर्ण टेस्ट पेपर हल करवाया जायेगा तथा संबंधित टॉपिक के डाउट डिस्कशन किये जायेंगे। इस टेस्ट सीरीज में पार्ट टेस्टों के साथ संपूर्ण पाठ्यक्रम के टेस्ट भी होंगे जिसमें 17 जनवरी तक संपूर्ण सलेबस का रिविजन करवा दिया जायेगा। इस टेस्ट सीरीज के द्वारा विद्यार्थी अपनी तैयारी कर आंकलन कर पाएंगे एवं समय पर संपूर्ण पाठ्यक्रम को दोहरा पायेंगे। टेस्ट सीरीज से संबंधित जानकारी के लिए संस्था में आकर तथा संस्था के मोबाइल नंबर 9928111865 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते है।


