जेईई मेन के नतीजे घोषित, एडवांस्ड 4 जून को, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू - Khulasa Online जेईई मेन के नतीजे घोषित, एडवांस्ड 4 जून को, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू - Khulasa Online

जेईई मेन के नतीजे घोषित, एडवांस्ड 4 जून को, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

बीकानेर में 225 से अधिक अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रैल सेशन के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी की गई है। बीकानेर से लगभग 225 से अधिक अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। सफल हुए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गए हैं। जेईई एडवांस्ड चार जून को होगी। जिसका परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। स्टूडेंट्स 5 मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड 29 मई से जारी किए जाएंगे। जेईई मेन परीक्षा में इस बार करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने पार्टिसिपेट किया था। जेईई मेन के नतीजों के आधार पर करीब 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा। बीकानेर के विपुल शर्मा ने ऑल इंडिया 3988वीं, ऋषभ बुच्चा ने 4260वीं, जय भादू ने 4878वीं,पल्लवी विश्नोई ने 5673वीं, श्रीराम सुधार ने 9652वीं सहित श्रीकांत मील ने ऑल इंडिया 10623वीं रैंक हासिल की है।

 

स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस अप्रैल सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया। सफल स्टूडेंट्स को अब पूरा फोकस जेईई एडवांस्ड पर करना चाहिए। एडवांस्ड का पेपर पैटर्न मेन से अलग होगा। स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट के साथ पुराने पेपर देखने चाहिए।– भूपेंद्र मिड्ढा, मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉसेप्ट

 

जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि अब पूरा फोकस एडवांस्ड पर करें ताकि एडवांस में भी अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो ।– कपिल जैन, एकेडमिक डायरेक्टर, कॉसेप्ट

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26