
भलाई की दीवार पर चला जेसीबी का पंजा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जरूरतमंद लोगों के कपड़ों के लिये बनाई गई भलाई की दीवार पर शुक्रवार रात नगर विकास न्यास की जेसीबी चला दी गई। बताया जा रहा है कि किसी शिकायत के बाद हरकत में आया नगर विकास न्यास का दस्ता देर शाम सर्किट हाउस के पास स्थित चर्च के सामने बनी भलाई की दीवार को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दे कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की ओर से जरूरतमंदों के कपड़ों संग्रह के लिये इसे बनवाया गया। जिसमें शहरभर के लोगों द्वारा इस्तेमाल में लिए वस्त्रों को जरूरतों की मदद के लिए डाल दिया जाता था। लगातार इसकी शिकायत नगर विकास न्यास और जिला कलक्टर कार्यालय में की जा रही थी। जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |