
देखते ही देखते करोड़ों रूपये की शराब पर चला दी जेसीबी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर थाना पुलिस ने जब्त शराब पर जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय में पांच अलग अलग मामलों में गजनेर पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रुपए कीमत की शराब बरामद की थी। यह शराब थाने में अब तक संभालकर रखी गई थी लेकिन गुरुवार को इन्हें खुले मैदान में रखकर इस पर जेसीबी मशीन चला दी गई। इसके साथ ही शराब की सभी बोतलें चकनाचूर हो गई और शराब नष्ट कर दी गई।
बीकानेर है अवैध शराब का ट्रांजिट रूट
अवैध रूप से बीकानेर लाई जा रही शराब में अंग्रेजी वाइन, व्हिस्की ज्यादा मात्रा में है। यह शराब पंजाब और हरियाणा से बीकानेर होकर गुजरात व अन्य प्रदेशों में भेजी जाती है। बीकानेर अवैध शराब तस्करी के ट्रांजिट रूट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। पिछले दिनों सरकार ने विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से जा रही शराब के साथ ही नशीली दवाएं भी बरामद की थी। बीकानेर से गुजरात के लिए सबसे ज्यादा शराब जाती है जो जोधपुर, पाली होकर गुजरात पहुंचती है। इसी कारण इन तीनों जिलों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त भी होती है। गजनेर पुलिस के अलावा नाल पुलिस थाने ने भी पिछले दिनों में अवैध शराब जब्त की है।


