
जतिन सहल ने किया भव्य रामलीला के थंब पूजन व पोस्टर का विमोचन






बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर के प्रमुख देव लक्ष्मीनाथजी मंदिर प्रांगण में श्रीराम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा रामलीला का आयोजन 26 सितंबर 2022 से 6 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। इस भव्य रामलीला आयोजन से पहले शनिवार को भाजपा नेता जतिन सहल के मुख्य आतिथ्य में थंब पूजन व पोस्टर का विमोचन करने के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया। आज के आयोजन के विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज गहलोत ने की। इस अवसर पर नरसिंह विजय व्यास पूर्व पार्षद नरेश जोशी बाल किशनए महाराज पूनमचंद विष्णु नारायण प्रसाद अभीराम दत्त अनेक उपस्थित थे।


