
पिंक मॉडल बी. एड़ महाविद्यालय में जन्माष्टमी उत्सव को धूमधाम से मनाया






खुलासा न्यूज़ । पिंक मॉडल बी.एड. महाविद्यालय में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जयश्री शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि श्री कृष्ण युगो-युगो से हमारी आस्था का केन्द्र रहे है।
इस कार्यक्रम में छात्राओं के ग्रुप वसुधा एवं कोमल ने कृष्ण राधा के स्वरुप में मोहक पोशाकों में सुन्दर प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर दही-हाँडी फोड प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकी भी बनाई गई। इस कार्यक्रम में कुमारी मद्या द्वारा कृष्ण जन्म एकल अभिनय प्रस्तुत किया गया एवं सिमरन एण्ड़ ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण झांकी प्रस्तुत की गई एवं वसुध कोमल एण्ड़ ग्रुप द्वारा कृष्ण लीला का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, समस्त स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी।


