
कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया






बीकानेर। आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पीटल, बीकानेर में सोमवार को कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया । जिसके अन्र्तगत कविता पाठ का कॉम्पिटिशन रखा गया। केंसर पीडि़त बच्चे खुशप्रीत ने कृष्ण रूप धारण किया। आयोजन में डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल, डॉ. प्रमिला खत्री एवं डॉ. पंकज टांटिया उपस्थित रहे । केन किड्स की सुधा पारीक ने बताया कि आज जन्माष्टमी के मौके पर कैंसरग्रस्त बच्चों को मिठाई, टॉफी, जूस, बिस्किट एवं चिकी आदि का वितरण किया गया ।


