नोखा को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए निकाली जन जागरण रैली

नोखा को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए निकाली जन जागरण रैली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नोखा नगरपालिका रोटरी क्लब वे लव फन लर्न स्कूल की ओर से नोखा को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली में लव फन लर्न स्कूल के बच्चे, शिक्षकगण,रोटरी क्लब नोखा के सदस्यगण, नगर पालिका के कर्मचारी सहित कस्बे के गणमान्य लोग शामिल हुए रैली को विद्यालय से नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल चेयरमैन वे रोटरी क्लब के सचिव श्री नारायण बाहेती ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य नोखा नगर वासियों से अपील करना है कि पर्यावरण को दूषित करने वाली पॉलिथीन का समूल नाश किया जाए और कपड़े के थैलों का उपयोग किया जाये । रैली की शुरुआत में पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश चंद्र झँवर,ईश्वरचन्द्र दुगड़,ओमप्रकाश राठी नगर पालिका ईओ राजू राम चौधरी, अनिल जैन समाज सेवी नारायण जोशी ,राम गोपाल चांडक ,विद्यालय प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ,ओम प्रकाश बाहेती ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए । रैली सुजानगढ़ रोड से नवली गेट,जैन चौक, महावीर चौक ,मरोठी चौक, कटला चौक, तहसील रोड,पुलिस थाना होते हुए वापस विधालय पहुँची । अंत में स्कूल प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ने सब का आभार व्यक्त किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |