
प्लाज़्मा डोनेट के लिये प्रेरणादायी बन रहा है जमीअत उलमा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जमीअत उलमा बीकानेर की प्रेरणा से एक बार फिर पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया गया। जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क ासमी ने बताया कि आज क़ुर्बान अली ने प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत के लिए अपने जज़्बे को पेश किया। क़ासमी ने बताया कि अब तक जमीअत उलमा के सहयोग से 21 लोगों ने पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया है, हम मानवता के लिए लोगों से सम्पर्क कर प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम उन सभी लोगों से अपील करते हैं जो पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और उनको 28 या इससे ज़्यादा दिन हो चुके हैं वो आगे आकर अपना प्लाज़्मा डोनेट करे इससे आपका धार्मिक कर्तव्य भी पूरा होगा और भारतीय नागरिक होने का भी। इस मौक़े पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर सोनम,डॉक्टर कालूराम,जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद मोहम्मद इमरान और जमीअत उलमा बीकानेर के अब्दुल कय्यूम खिलजी मौजूद थे।


