जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की जानिब से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की जानिब से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की जानिब से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
बीकानेर। जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की ओर से इंसानियत की खिदमत और समाज सेवा के उद्देश्य से मदरसा तालीमुल इस्लाम, मोहल्ला खडगावतान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. वीर बहादुर सिंह (सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर) एवं उनकी टीम द्वारा बीपी, शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, ॥ड्ढ्र1ष्, बीएमआई आदि की जांच की गई।
➡️ कुल 120 से अधिक मरीजों की जांच एवं परामर्श किया गया और मुफ्त दवाइयों का वितरण भी हुआ।
विशेष सहयोग देने वाले डॉक्टरगण
डॉ. शिवानंद, डॉ. मूलचंद, डॉ. गौरव, डॉ. मनोज गोदारा,डॉ. अनिल यादव,डॉ. प्रवीण ढाका,मेडिकल स्टाफ का सक्रिय सहयोग:
रणजीत मेल नर्स, विक्रम सांखला, इरफ़ान, जगदीश
दवा वितरण में सहयोग
मैक्लॉइड फार्मा द्वारा निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई गईं।
डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को जमीअत की जानिब से सम्मान स्वरूप माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर शुक्रिया अदा किया गया।
शिविर में सक्रिय सहयोग देने वाले जिम्मेदार शख्सियतें
मंज़ूर जी (पूर्व लेखाकार, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर), मौलाना ताज मोहम्मद, हाफिज़़ इस्लामुद्दीन, हाफिज़़ अजमल हुसैन, सईद नेताजी, सैयद इमरान अब्दुल कय्यूम ख़िलजी, मौलाना सैफुल्लाह, क़ारी शाहिद रशीदी, क़ारी चिराग, मोहम्मद आमिर, एहसान राठौड़, एडवोकेट फरहान राठौड़, जाकिर राठौड़ आदि।
अपनी मौजूदगी से शिविर की शोभा बढ़ाने वाले हजऱात
हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, रमज़ान मुगल, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, रमज़ान अब्बासी, महबूब रंगरेज़, शकील स्टार हाजी सैयद अख्तर अली, सैयद लियाक़त अली, अन्नू मामा आदि।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी, महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने कहा:
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का मकसद केवल मजहबी कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की भलाई, इंसानियत की सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग भी हमारी जिम्मेदारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |