
खजांची मार्केट सोसायटी के अध्यक्ष चिराना ने जम्बो कार्यकारिणी का विस्तार किया





खुलासा न्यूज़ ।आज खजांची मार्केट में मार्केट के सरंक्षक राजीव अरोड़ा,सुशील बंसल ,प्रताप जी चोपड़ा, जुगल राठी,ओमप्रकाश बछावत, प्रमोद खजांची, महावीर जोशी,निर्मल कामरा व एसोसिएट के अध्यक्ष शिव सिंह चिराणा, सचिव मनीष कामरा, कोषाध्यक्ष योगेश पोपली ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुये प्रवक्ता मुकेश दैया ने बताया की संगठन मंत्री – रमेश मूंधड़ा ,कानूनी सलाहकार- संजय रामावत व उपाध्यक्ष – हेमंत माधवानी,सांवरमल महाराज, अज्जु मोतीवाला,मो.आसिफ,मनीष फुलिया व मंत्री – जेठू भाटी,संजू हॉलमार्क,मनीष टॉक, विपुल खजांची, मधुसूदन व ब्लॉक प्रभारी – शिव मोदी,शशिकान्त स्वामी,छोटू बछावत , विनोद खत्री आदि को नियुक्त किया । नवयुक्त पधादिकरियों का एसोसिएट अध्यक्ष शिव सिंह चिराणा व सरक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |