जलदाय विभाग के कर्मचारी को 40 हजार की चपत





बीकानेर। एटीएम क्लोन करके बैक खातों से रुपये निकालने वाले शातिर गिरोह ने बीकानेर के एक व्यक्ति के खाते से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिये है। जानकारी के अनुसार शहर के जलदाय विभाग के कर्मचारी मनोहर लाल आचार्य के खाते से 4 अगस्त को बैक खाते से करीब 40 हजार रुपये निकल गये। उन्होने इस बारे में बैक से संपर्क किया तो बैक ने बताया कि आपका खाते से राजरा गांव के एटीएम से 20 हजार रुपये व गाजियाबाद के एक एटीएम से 20 हजार रुपये निकले है। आपका एटीएम का क्लोन हो गया है। इस आचार्य कोटगेट थाने अपनी शिकायत लिखाने के लिए गये लेकिन कहते है कि किस्मत की मार पड़ती है तो सभी जगह से साथ ही पड़ती है कोटगेट थाने में कहा कि शिकायत लिखने वाला अवकाश पर है। मतलब थाने में शिकायत लिखने वाला भी कोई नहीं है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |