जाखड़ ने रखी मांग उपतहसील में शामिल गांवो को वापस निकाल के श्री डूंगरगढ़ में शामिल किया जाए वरना होगा बड़ा आंदोलन

जाखड़ ने रखी मांग उपतहसील में शामिल गांवो को वापस निकाल के श्री डूंगरगढ़ में शामिल किया जाए वरना होगा बड़ा आंदोलन

बीकानेर। आज भारतीय किसान संघ तहसील इकाई श्री डूंगरगढ़ द्वारा उपखंड श्री डूंगरगढ़ से अलग जो उप तहसील सूडसर बनाई गई है उसमें जो गांव शामिल है और जिनके आवागमन का साधन नहीं है और जिन गांव की दूरी ज्यादा है उन ग्राम पंचायतों को उप तहसील से वापस निकाल कर श्री डूंगरगढ़ तहसील के नीचे ही रखने के लिए तोलाराम जाखड़ भारतीय किसान संघ के विद्युत विभाग जिला प्रभारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा 10 दिन का समय दिया गया अगर 10 दिन में संशोधित होकर वापस श्री डूंगरगढ़ में इन ग्राम पंचायतों को मिलाने का आदेश नहीं मिलता है तो अनिश्चितकालीन धरना श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर दिया जाएगा इसमें भारतीय किसान संघ के विद्युत विभाग जिला प्रभारी तोलाराम जाखड़ ने बताया की सरकार काम जनहित में करें जनता को परेशान करने वाले काम कभी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अन्य वक्ताओं ने भी अपना उद्बोधन दिया जिसमें भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष मोहन स्वामी तहसील मंत्री बेगराज लुखा उपाध्यक्ष रामकिशन गोदारा तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच घनश्याम मुंड, बजरंग मुंड, दुलाराम जी गोदारा, बापेऊ सरपंच गेना राम ज्यानी, महेंद्र सिंह तंवर, शिव जी नाई, बनाराम जी गरुवा, पेमाराम जी गरूवा स्वरूप नाथजी सिद्ध, भंवर नाथ जी सिद्ध, दशरथ सिंह जी, पूनरासर सरपंच प्रकाश नाथ तथा सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |