Gold Silver

जाखड़ परिवार के शादी की गांव में चहुंओर हो रही है चर्चा,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैसे तो सभी की शादी यादगार होती है। मगर शादी की रस्मों के दौरान ही कई बार ऐसा संदेश दिया जाता है कि जिससे शादी खास हो जाती है और हर कोई उसकी चर्चा करता दिख जाता है। ऐसी ही एक शादी श्रीडूंगरगढ़ निवासी कुम्भाराम जाखड़ ने अपने पौत्र देवकिशन की है। कुंभाराम जाखड़ और उनके परिवारजनों ने कोई बड़ा दान-दहेज लेने की बजाए रस्म अदायगी के तौर पर महज एक रुपया व नारियल स्वीकार किया और बिना किसी बैंडबाजे या डीजे के सादगीपूर्ण तरीके से दुल्हन को अपने घर ले आए।देवकिशन बीकानेर के नामचीन ज्वैलर्स प्रतिष्ठान टी एन ज्वैलर्स के संचालक भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ के भतीजे हैं और उनकी शादी हरिराम ढाका की सुपुत्री अर्चना से संपन्न हुई। गांव में भी कोई दिखावा नहीं किया गया और बेहद सादगी से बारात रवाना हुई। न कोई बैंडबाजा था और न ही कोई डीजे का धमाकेदार म्यूजिक सिस्टम। विवाह के दौरान ही वर पक्ष की ओर से दहेज न लेने व न देने की बात तय कर दी गई थी। सभी नेग एक-एक रुपये में बात की गई। इसके बाद सभी नेग एक रुपया व नारियल के साथ हुए। जब चहुंओर इस शादी की चर्चा होने लगी तो हर किसी से मुंह से यही निकला कि छा गए दूल्हा और दुल्हन। इस मौके पर समाज,राजनीति और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यजनों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद जीवन का मंगलकामना की।

Join Whatsapp 26