
दहेज लेने वालों को ऐसा संदेश दिया जाखड़ परिवार ने की हर और हो रही है प्रसंसा





खुलासा न्यूज़ । बीकानेर गोपाल राम जाखड़ निवासी तेजरासर ने अपने दो पोत्रो अनिल जाखड़ व प्रेम जाखड़ की शादी काशीराम जी धत्तरवाल भिखनेरा लूणकरणसर की पोत्रियो संगीता वह सुमन से संपन्न करवाई दहेज के रूप में ₹1 नारियल लेकर समाज में दहेज रूपी कुप्रथा का बहिस्कर किया दहेज के रूप में दो बहुओं को ही स्वीकार किया। जाखड़ का कहना है कि दहेज रूपी प्रथा को हम गांव के और शहर के लोग मिलकर ही खत्म कर सकते है । पूरे गांव ने उनके इस कदम की तारीफ की


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |