[t4b-ticker]

जाजड़ा ने थानाधिकारी धरम पूनिया को भेंट किया स्मृति चिन्ह

बीकानेर। गुरुवार को कोरोना युद्धा के रुप में दिन रात अपनी डियूटी पर लगे कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया का अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषदव केसरिया हिन्दू वाहिनी की बीकानेर जिला अध्यक्ष सुश्री चंचल जाजड़ा ने मुलाकता कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। अध्यक्ष जाजड़ा ने बताया कि कोरोना काल ने थानाधिकारी पूनिया जी ने मानवता की नई मिशाल पेश की हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने न केवल जाबाजी और दरियादिली के साथ कार्य किया बल्कि जनता का दिल जीतने में भी समर्थं हुए। बीकानेर की जनता की और से धरम पूनिया जी का तहेदिल से शुक्रियादा करती हूँ। इस अवसर पर आर.आर फूड्स इंटरनेशनल से अभिमन्यु जाजड़ा, गोदावरी फूड्स इंटरनेशनल से पवन पचीसीया आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Join Whatsapp