
जयपुर ने जीता क्रिकेट टूनार्मेंट का खिताब, केईडीएल की टीम रही उप विजेता




जयपुर ने जीता क्रिकेट टूनार्मेंट का खिताब, केईडीएल की टीम रही उप विजेता
जयपुर। सीईएससी राजस्थान की ओर से अन्तर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित यूनिटी प्रीमियर कप -2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जयपुर कॉर्पोरेट ऑफिस ने अपने नाम कर लिया। जयपुर स्थित ए आर क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में जयपुर कॉर्पोरेट ने केईडीएल को 7 विकेट से हराया।
जयपुर कॉर्पोरेट ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केईडीएल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाए। जवाब में जयपुर कॉर्पोरेट की टीम ने 123 रन बनाकर 7 विकेट से प्रतियोगिता खिताब जीत लिया। इस मैच में आशीष सैनी ने 40 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच जयपुर कॉर्पोरेट के जसोदीप्ता सेनगुप्ता को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज़ जयपुर कॉर्पोरेट के आशीष सैनी और विमिल कुमार रहे।सैनी ने दो मैच में 101 रन और दो विकेट लिए जबकि विमल कुमार ने 38 रन और तीन विकेट लिए।
- सेमीफाइनल जयपुर कॉर्पोरेट व केईडीएल ने जीते
फाइनल से पहले ए आर क्रिकेट अकेडमी के मैदान में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) और कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) के मध्य खेला गया। बीकेईएसएल की टीम ने पहले खेलते 18 ओवर में 115 रन बनाए। जवाब में केईडीएल की टीम ने 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस प्रकार केईडीएल ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ़ द मैच रवि प्रजावत रहे।
दूसरा सेमीफाइनल सीईएसएसी राजस्थान कॉपोर्रेट व बीईएसएल के बीच खेला गया। सीईएसएसी राजस्थान कॉपोर्रेट ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बीईएसएल ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में सीईएसएसी राजस्थान कॉपोर्रेट की टीम ने 122 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच आशीष सैनी रहे। - सीईओ व वाइस प्रेसीडेंट ने नवाजा
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सीईएससी राजस्थान के सीईओ श्री श्रीप्रकाश जोशी व सीईएससी राजस्थान के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर) अरूणाभा साहा ने विजेता टीम सीईएसएसी राजस्थान कॉपोर्रेट को विजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। केईडीएल की टीम को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौक पर केईडीएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य व मनीष अरोड़ा, बीकेईएसएल के सीओओ हरीश चंद्र सिंह व बीईएसएल के सीओओ आकाश सक्सेना भी मौजूद थे।



