[t4b-ticker]

जैन यूथ क्लब ने 1200 मास्क वितरण किये

बीकानेर। कोरोना जैसी महामाही में पूरे देश चपेट में आ रखा है इस संकट की घड़ी में जनता की सेवा में लगे डॉक्टरों को शनिवार को जैन यूथ क्लब के द्वारा भगवान महावीर कोरोना राहत कोष के अंतर्गत प्रथम चरण में आज 1200 मास्क का वितरण किया गया आइसोलेशन टीम के लिए डॉ. संजय जी कोचर टीम को 450 मास्क ,रेजिडेंट डॉक्टर टीम ( जो ट्रोमा ओर केजुवलटी में तैनात ) के डॉ महिपाल नेहरा को कोरोना योद्धा ( रेजिडेंट डॉक्टर ) की सुरक्षा के लिए 500 मास्क एवं बीकानेर में चल रही स्वसेवी संस्थाओं के द्वारा बांटी जाने वाली भोजन वितरण में उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 250 मास्क एवं प्लास्टिक गलब्स का वितरण किया।

Join Whatsapp