
जैन शिक्षण संस्थाओं ने कार्मिकों को दी राहत






बीकानेर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री एवमं राजस्थान के मुख्यमंत्री की अपील के पश्चात देश हित एवम मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए श्री जैन पाठशाला सभा बीकानेर की तीनों संस्थाओं यथा:-श्री जैन पी.जी.कॉलेज, श्री जैन कन्या पी.जी.कॉलेज एवम श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर* के समस्त व्याख्याताओं,कार्यालय कर्मचारियों,एवम सहायक कर्मचारियों के लिए एहतियात के तौर पर 22 से 30 मार्च तक पूर्णतया अवकाश घोषित किया गया है। श्री जैन पाठशाला सभा एवम संचालित संस्थाओं के सचिव नरेन्द्र कोचर ने बताया कि सभी कर्मचारी संस्था से जुड़े काम घर से ही संपादित करेंगे तथा अति आवश्यक होने पर कर्मचारी को कार्यस्थल पर बुलाया जा सकता है।


