
जेल से कैदी ने सीएम भजनलाल शर्मा को दे डाली जान से मारने की धमकी






जेल से कैदी ने सीएम भजनलाल शर्मा को दे डाली जान से मारने की धमकी
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया- सीएम को धमकी देर रात 2 बजे फोन कॉल पर दी गई। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया- धमकी की जानकारी मिलने पर साइबर टीम को लगाया गया। टीम ने कुछ घंटों में फोन नम्बर को ट्रेस कर लोकेशन निकाली। जो वह दौसा जिले के श्यालावास जेल की थी। देर रात जयपुर और दौसा पुलिस टीम ने जेल में सर्च किया। इस दौरान जेल में 12 से अधिक मोबाइल एक्टिव मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार दौसा पुलिस ने दार्जिलिंग निवासी एक युवक को डीटेन किया हैं। इसी युवक ने फोन पर धमकी देने की बात स्वीकार की है। उसने जेल में रहते हुए धमकी क्यों दी, इसे लेकर दौसा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
6 महीने पहले भी मिली थी धमकी
करीब 6 महीने पहले भी सीएम को धमकी मिली थी। जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद बंदी ने ही सीएम को धमकी दी थी। इस दौरान दो बंदियों के मोबाइल जब्त किए गए थे। वहीं, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था। पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद आरोपी ने कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी थी।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


