जेल में बंद कैदियों की विडियो कॉल के जरिए होगी परिवार वालों से मुलाकात

जेल में बंद कैदियों की विडियो कॉल के जरिए होगी परिवार वालों से मुलाकात

जयपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने इस समस्या का तोड़ निकाला है। जिसके तहत कैदियों और उनके परिजनों के लिए विडियो कॉल की सुविधा शुरू की जा रही है।
पहली बार जेल से होगी ई-मुलाकात
राजस्थान के जेल के कैदी अब विडियो कॉल के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकेंगे। राजस्थान कारागार विभाग ने बुधवार को राज्य की सभी केन्द्रीय जेलों में ई-मुलाकात की सुविधा शुरू की है। ई-मुलाकात में सशरीर मुलाकात और विडियो कॉल के लिए आनलाइन समय लेना होगा। विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन को देखते हुए पहली बार विडियो कॉल की व्यवस्था लागू की है।
9 केंद्रीय जेलों से शुरू होगी सुविधा
जेल उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह परियोजना प्रारंभिक तौर पर जयपुर सहित राज्य की 9 केन्द्रीय जेलों में शुरू की है। आगामी कुछ दिनों में यह सुविधा जिलों की अन्य जेलो में भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में जेल में कैदियों से मिलने आने वाले लोगों का डाटा एकत्रित कर एनआईसी के तकनीकी सहयोग से पूरी योजना तैयार की गई है। जेलों में लगभग 20,000 कैदी है और मिलने आने वाले का औसत प्रति कैदी 10 है। इस तरह लगभग 2 लाख लोग इस पहल के जरिए लाभान्वित होंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |