जयचंदलाल डागा बने जीतो बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष

जयचंदलाल डागा बने जीतो बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष

दो वर्ष के कार्यकाल में अहिंसा, पर्यावरण व सेवा के आयाम पूर्ण करने पर पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका का किया अभिनंदन
बीकानेर। जीतो बीकानेर चैप्टर की आमसभा का आयोजन रविवार को नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट में किया गया। जीतो बीकानेर के अनंतवीर जैन ने 2022-2024 में अध्यक्ष महावीर रांका के कार्यकाल का ब्यौरा दिया। अनंतवीर जैन ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रहते महावीर रांका ने अहिंसा, पर्यावरण व जरुरतमंद की सेवा के कार्य किए। जीओ और जीने दो के संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने सहभागिता निभाई और अहिंसा के संदेश को आत्मसात् किया। 2100 पौध वितरण व पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाई। इसी क्रम में 4 हजार से अधिक कम्बल जरुरतमंदों को वितरित कर कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाने के प्रयास किए गए। आमसभा में आगामी कार्यकाल हेतु महावीर रांका ने असमर्थता जाहिर की। इस पर जीतो सदस्य पुनेश मुसरफ ने जीतो चीफ पैटर्न मेंबर जयचंदलाल डागा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको उपस्थित सदस्यों ने सहमति प्रदान की। सर्वसहमति से 2024-26 के लिए जयचंदलाल डागा को जीतो बीकानेर का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद डागा ने जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित करने व आगामी कार्यकाल के बारे में चर्चा की। आम सभा में बसंत नौलखा, सुमति बांठिया, अनिल डागा, सत्यवीर जैन, शुभकरण दस्सानी, विपुल कोठारी, हेमेंद्र बैद, सुशील झाबक, अमित डागा, मोहित डागा, राहुल कोचर, मुदित बोथरा एवं विकास सिरोहिया सदस्य मौजूद रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |