बीकानेर में 5 को गूंजेगा जय श्रीराम,जय हनुमान,होगी दीपमाला,फहराएंगे भगवा - Khulasa Online बीकानेर में 5 को गूंजेगा जय श्रीराम,जय हनुमान,होगी दीपमाला,फहराएंगे भगवा - Khulasa Online

बीकानेर में 5 को गूंजेगा जय श्रीराम,जय हनुमान,होगी दीपमाला,फहराएंगे भगवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मर्यादा पुरूषोत्तम राम की जन्मस्थली पर 5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बीकानेर में भी खासा उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिये हिन्दु संगठनों व अनेक मोहल्लों में तैयारियों जोर शोर से की जा रही है। जिसके तहत घर घर दीपों का वितरण के अलावा भगवा झंडियों का वितरण भी किया जा रहा है। उधर हनुमान चालीसा की चौपाईयों का पाठ भी इस दिन किया जाएगा। मोहता चौक में घर घर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होगा। मोहता चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम लखानी ने बताया 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर घर-घर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा। घरों पर दीपमाला सजाई जाएगी,घर के बाहर रंगोली बनाई जाएगी। सचिव मदन गोपाल पुरोहित,दाऊ लाल बिनानी,कैलाश,मनोज,गिरिराज हर्ष,बलदेव लखानी ने बताया कोठारी बंधु की शहादत को नमन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के दौरान कोरोना एडवाइजरी का पूरा पालन किया जाएगा। इस अवसर पर आनंद भैरव नाथ मंदिर पर दीपमाला से भव्य सजावट की जाएगी।
श्रीरामसर गांव में सजेगी रंगोली
श्री करणी समाज सेवा संस्थान व हिंदू जागरण मंच इकाई गंगाशहर के संयुक्त तत्वाधान में श्रीरामसर में पूरे गांव को रंगोली व दीपोत्सव से 5 अगस्त को सजाया जाएगा। करणी समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर पंवार ने इस आयोजन के लिए विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग युवाओं की टीमों का गठन किया। जिन्हें अलग-अलग मोहल्लों में नियुक्त किया गया है। गांव की प्रतीक घर पर 11 दीपक वितरण का कार्य संस्थान द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए राजकुमार पंवार,ओम प्रकाश पंवार,पवन पंवार,श्रवण पंवार,वासुदेव पंवार आदि युवाओं का सहयोग रहेगा।
बीकानेर के चौराहे होंगे भगवामय
हिंदू जागरण मंच बीकानेर के हर चौराहे भगवामय करेगा। कोटगेट इकाई के उपाध्यक्ष मोनू मोदी ने बताया की समस्त कार्यकर्ता बीकानेर के हर चौराहे पर ओम नाम का भगवा झंडे लगाएंगे।बीकानेर के हर सर्किल को सजाया जाएगा।कार्यकर्ता दिन रात लगन मेहनत के साथ तैयारी जोरों शोरों पर करने में लगे हैं। हजारों की तादाद में बीकानेर में झंडे लगाने का कार्य जारी है। कोटगेट इकाई उपाध्यक्ष मोनू मोदी के नेतृत्व में रतननाथ,जगदीश मदान, ललित शर्मा,विक्रम सिंह सिसोदिया,रघुवीर सिंह,सिसोदिया,दूक्सा राजपुरोहित,रिम्मी कोडा,एम जी स्वामी,गोपाल मोदी, मनोज पडियार,महावीर नाथ,रवि मीणा आदि कार्यकर्ता उत्साह उमंग के साथ पूरे बीकानेर में भगवा झंडे लगाने का कार्य कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26