राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिम्पिक खेल में जय माँ करणी क्लब ने फाइनल मैच जीता

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिम्पिक खेल में जय माँ करणी क्लब ने फाइनल मैच जीता

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिम्पिक खेल 2023
ग्राम पंचायत बीठनोक, कोलायत में दिनांक 10.8.2023 को जय माँ करणी क्लब व माधोगढ़ क्रिकेट टीम के मध्य फाइनल मैच खेल गया । जय माँ करणी क्लब ने फाइनल मैच जीतकर कोलायत ब्लॉक के लिए अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच के साथ ही सभी विजेता टीमो को पुरस्कार वितरित किये गए। जिसमे क्रिकेट (महिला व पुरुष), खो-खो (महिला), रस्साकसी (महिला), कबड्डी (महिला व पुरुष), शूटिंगबॉल(पुरुष), वॉलीबॉल (पुरुष) की टीमें कोलायत ब्लॉक पर अपना शानदार प्रदर्शन कर बीठनोक पंचायत का नाम गौरवान्वित करेगी। रा.उ.मा.विद्यालय के प्रधानाचार्य जमुना देवी जी पड़िहार जी ने बताया कि बीठनोक ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधित्व श्रीमान आसू सिंह जी, मदन सिंह जी, भैरू सिंह जी, पीईटी संतोष कुमार नायक, महादेव जी, सुनील जी, सीता राम जी , अजय जी, सुरेंद्र डूडी जी व जेठू सिंह जी,कालू बन जी व नरेंद्र सिंह द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल में खेलो को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |