
जय किशन भारी बने आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष






जयपुर। जयपुर में आयोजित आदर्श जाट महासभा के वार्षिक सम्मेलन में बीकानेर के एडवोकेट जय किशन भारी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया, जयपुर के प्रधान कार्यालय मैं आयोजित वार्षिक सम्मेलन में देश प्रदेश के आदर्श जाट महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें हरियाणा उत्तराखंड दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात एवं आसाम के आदर्श जाट महासभा से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष
एवं प्रदेश संयोजक ने भाग लिया कार्यक्रम पश्चात बात करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जयकिशन भारी ने बताया की नए केवल खुद के समाज को संगठित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी बल्कि अन्य समस्त समाजों से समन्वय भी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकत रहेगी कार्यक्रम में अफ्रीका से आए आदर्श जाट महासभा के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार डॉक्टर सौदान सिंह तरार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री भैरू राम नगर एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुविधा सिगड़ ने नवनियुक्त अध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है



