[t4b-ticker]

जहरीली जलेबी खाने से तीन बच्चे बीमार

रतनगढ़ । गांव परसनेऊ के एक घर में मंगलवार शाम चूहे मारने के लिए रखी विषाक्त जलेबी खाने से परिवार के तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार परसनेऊ के राजू नायक के घर में चूहे मारने के लिए दवाई को जलेबी में मिलाकर रखा हुआ था। राजू बोरिंग का काम करने गया था। प7ी पशुओं को चारा डाल रही थी। इसी दौरान पूजा (15), चंपा (10) व बाबूलाल (5) ने जलेबी खा ली।

Join Whatsapp