
भोलेनाथ का जागरण 26 सितंबर को






बीकानेर।नया बाबा रामदेव जी मंदिर बंगलानगर द्वारा 26 सितंबर को भगवान भोलेनाथ का विशाल जागरण एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गोचर भूमि नाल रोड़ में रखा गया है। आयोजनकर्ता शिवदास रामावत ने बताया कि जागरण में श्री दादू दयाल भजन मंडली व गायक ओमप्रकाश गोदारा द्वारा भजनों पर प्रस्तुति दी जाएगी।


