जगत ताऊ चौधरी देवीलाल का 109 वाँ जन्मदिन धूम-धाम से मनाया, कालासर में सरपंच गोदारा ने लगाए 109 पौधें

जगत ताऊ चौधरी देवीलाल का 109 वाँ जन्मदिन धूम-धाम से मनाया, कालासर में सरपंच गोदारा ने लगाए 109 पौधें

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जगत ताऊ चौधरी देवीलाल जी का आज 109 वाँ जन्मदिन पूरे देश में बड़े धूम-धाम से व हर्षोलाष से मनाया गया। इसे संर्घर्ष दिवस कहा जाये तो कोई बड़ी बात नही होगी। इस महान पर्व पर उनके पूर्वजों की महान भूमि राजस्थान में 109 त्रिवेणी पौधे व पुस्तकालयों में पुस्तक भेज कर उनकी सोच को आगे ले जाने का प्रयास किया क्यों की आज के समय में पर्यावरण और शिक्षा की सोच के प्रति सच्चा समर्पण होगा।

छात्रनेता बालकिसन नैण ने बताया कि आज राजस्थान की बीकानेर जिले के विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला के गांव कालासर में सरपंच रामलक्ष्मण गोदारा ने 109 पौधे गांव में लगाकर शुरूवात करने का काम किया। युवा जोश व शिक्षित सोच को आगे बढाते हुए लाईब्रेरी में पुस्तके दान करके जगत ताऊ देवीलाल को सच्ची श्रद्धाजंली देने का काम किया। टीम राजस्थान ने आज 109 पुरे राजस्थान में अलग-अलग जगह पौधारोपण का काम किया। जिसकी शुरूवात जाट छात्रावास, नौरंगदेसर, कैप्टन चन्द्र चौधरी पार्क, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, पलाना गौशाला और जगत ताऊ देवीलाल जी के पुर्वजों के गांव गांव नोखा व सत्यवादी वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में पर्यावरण व शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर जागरूक किया व धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्द हरियाणा जेजेपी के प्रधान व राजस्थान के प्रभारी बिटटू जी नैण, गिरधारी कुकणां, श्यामसुन्दर बिश्नोई, सुनिल कुमार जाट, बलराम सारण, महेन्द्र जाट, सोनू जाट, ईश्वर जी नैण सहीत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |