
श्रीमद्भागवत कथा, 108 गौरीशंकर महायज्ञ व जगद्गुरु शंकराचार्य के आगमन कार्यक्रम का भामाशाह नरसी कुलरिया को दिया निमंत्र






संतों का सम्मान करना हमारी परम्परा : नरसी कुलरिया
श्रीमद्भागवत कथा, 108 गौरीशंकर महायज्ञ व जगद्गुरु शंकराचार्य के आगमन कार्यक्रम का भामाशाह नरसी कुलरिया को दिया निमंत्रण(
नोखा/बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं संतोषानन्दजी महाराज ने सीलवा पहुंचकर भामाशाह नरसी कुलरिया को बीकानेर में होने जा रहे जंगलेश्वर 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं बीकानेर पधार रहे द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीसदानंदसरस्वतीजी महाराज के आयोजन हेतु निमंत्रण दिया। इस दिव्य एवं भव्य आयोजन की सराहना करते हुए भामाशाह नरसी कुलरिया ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य का आगमन होना वाकई प्रभुकृपा ही है। समाजसेवी भंवर कुलरिया एवं नरसी कुलरिया ने आयोजन हेतु सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, संतोषानंदजी महाराज एवं भागीरथ कुमावत का शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया।
यह है आयोजन
आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीसदानंदसरस्वतीजी महाराज 24 से 27 मार्च तक बीकानेर में रहेंगे। 23 मार्च से 29 मार्च तक सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्री जंगलेश्वर 108 कुण्डीय गौरीशंकर महायज्ञ, श्री बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य श्रीबजरंगदासजी महाराज की मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं गोपेश्वर बस्ती बीकानेर में होने जा रहा है।
रक्तदान शिविर व सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम 26 को
पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से हर वर्ष होने वाला कार्यक्रम 26 मार्च को रक्तदान शिविर व जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेंट की जाएगी। स्व रामसिंहजी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह इस बार 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में संतोषानंद सरस्वतीजी महाराज, यज्ञाचार्य यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा, एडवोकेट बजरंग छींपा, एडवोकेट विवेक शर्मा, शिवलाल तेजी, किशनलाल मोदी, मदन पंवार, संतोष पंवार, कन्हैयालाल सुथार, झंवरलाल टाक, भुवनेश नागल, अमरनाथ भादाणी, चांदरत्न बिस्सा डोलर भादाणी, प्रकाश पारीक, ज्ञानचंद सोनी, नत्थूराम कच्छावा आदि जुटे हैं।


