दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके:जडेजा और राहुल चोट के कारण बाहर, सरफराज और सौरभ कुमार को मौका

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके:जडेजा और राहुल चोट के कारण बाहर, सरफराज और सौरभ कुमार को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने सौरभ कुमार, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रन से हार झेलनी पड़ी थी। जडेजा और राहुल इसी मैच के दौरान चोटिल हुए।

हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। पैर का स्कैन कराने के बाद उनकी रिपोर्ट्स आनी बाकी है। वहीं, केएल राहुल को थाई में दर्द की शिकायत है। इस कारण उन्हें भी दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है।

रन आउट होने के बाद दर्द में दिखे जडेजा
रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए। पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया।

जडेजा की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टीट्यूट भेजी गई है, जहां सारे प्लेयर्स की स्कैन रिपोर्ट भेजी जाती है। रिपोर्ट आने के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा कि जडेजा एक टेस्ट से बाहर होंगे या पूरी सीरीज से।

सौरभ भी लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर
जडेजा की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए सौरभ कुमार भी लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर और उपयोगी बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले सौरभ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 68 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 290 विकेट लेने के साथ-साथ 2061 रन भी बनाए हैं। सौरभ कुमार ने 24-27 जनवरी के बीच इंग्लैंड-ए के खिलाफ पहली पारी में 77 रन बनाए और मैच में 6 विकेट लिए थे।

सरफराज के पास 45 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज ने फर्स्ट क्लास में 45 मैचों में करीब 70 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

वॉशिंगटन सुंदर पहले भी टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर सुंदर ने अब तक 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए हैं और 265 रन बनाए हैं।

कुलदीप ले सकते हैं जडेजा की जगह
जडेजा की जगह कुलदीप यादव को भी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। कुलदीप स्क्वॉड में शामिल चौथे स्पिनर हैं, उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। पहले टेस्ट में टीम ने जडेजा के साथ अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिनर मौका दिया था।

टीम इंडिया सोमवार को हैदराबाद में ही रहेगी, जहां पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होना था। मंगलवार को दोनों टीमें विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगी। जहां सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |