
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा ‘जाट’ का डंका, कर डाली छप्परफाड़ कमाई







तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा ‘जाट’ का डंका, कर डाली छप्परफाड़ कमाई
खुलासा न्यूज़। सनी देओल की नई एक्शन फिल्म ‘जाट’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. उनके फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में सनी के साथ रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कई जबरदस्त एक्टर्स हैं. हालांकि, सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. पहले दो दिनों में फिल्म ने कम कमाई की, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने अपना ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. तीसरे दिन फिल्म ने पहले दो दिनों से भी ज्यादा कमाई की.
शुरू में भले ही फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन वीकेंड में इसे देखने वालों की भीड़ बढ़ती नजर आई है. खासकर शनिवार को फिल्म ने अपना दम दिखाया. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि ठीक-ठाक शुरुआत मानी जा रही है. हालांकि, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई थोड़ा गिरकर 7 करोड़ रुपये रह गई थी. लेकिन अच्छी बात ये रही कि तीसरे दिन, यानी शनिवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली और पिछले दो दिनों से ज्यादा कमाई की.
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. अब फिल्म की टोटल कमाई 26.50 करोड़ रुपये हो गई है. शनिवार की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म रविवार को और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. रविवार को छुट्टी होती है, तो लोग परिवार के साथ फिल्म देखने थिएटर जा सकते हैं. इस वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आने की पूरी उम्मीद है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो अपना बजट निकाल सकती है.


