जानलेवा हमला करने वाले हमलावारों के नाम सामने आये






बीकानेर। शहर के व्यवस्तम मार्ग भट्टा का बास के पास मंगलवार दोपहर को कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की नियत से पैर में मारी गोली। जानकारी के अनुसार दो लडके अपने काम से कही जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिपक भाट पुत्र मदन भाट के साथ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की तथा उसको जान से मारने की नियत से पैर में गोली मारी जिससे दीपक बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस युवक को कुछ लोग मारपीट एक केम्पर गाड़ी में डालकर लाए और मुरलीधर चौराहे स्थित बूथ के आगे पटककर भाग गए। जब लोगों ने शोर मचाया तो हमलावार मौके से फरार हो गये बताया जा रहा है हमलावार कैम्पर गाड़ी लेकर आये थे जिसमें हथियार थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नयाशहर पुलिस ने घायल दीपक को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालात खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है।
घायल दीपक ने बताया कि उसके साथ सुनियजित तरीके से मारपीट की वह लोग मुझे जान से मारने की नियत से हमला किया था उसने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले हमलावर उमेश सियाग मनोज कूकना , विष्णु, मनोज ज्याणी ,भवानी सिंह तवंर ओर साथी थे।


