जामसर थाना क्षेत्र- युवक की मौत, भाई ने हत्या का अंदेशा जताया, थानाधिकारी की मिलीभगत से शव का किया अंतिम संस्का

जामसर थाना क्षेत्र- युवक की मौत, भाई ने हत्या का अंदेशा जताया, थानाधिकारी की मिलीभगत से शव का किया अंतिम संस्का

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति की लाश घर में पड़ी मिली। पुलिस ने आत्महत्या बताकर उसका देह संस्कार करवा दिया। जब इस घटना की जानकारी मृतका के भाई प्रवीण पुत्र गुरनाम निवासी जामसर ने उपनिरीक्षक रेंज को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि मेरा परिवार जिसमें माता पिता व भाई जामसर में रहते है। मेरा भाई सुखपाल की पत्नी का पिछले काफी समय से मनमुटाव चल रहा था जबकि पिता भी भाई के खिलाफ ही रहता था। 15 सित. को भाई मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने मैं जामसर पहुंचा तो देखा कि सुखपाल की लाश घर में पड़ी थी शरीर पर काफी चोटों के निशान थे तथा गले पर भी गंभीर चोट के निशान थे। लेकिन तब तक भी जामसर पुलिस मौके पर नहीं आई। जब गांव के लोगों ने पुन: पुलिस को सूचना दी तो करीब 11 बजे जामसर पुलिस थानाधिकारी कानाराम मौके पर पहुंचे और लाश की फोटो ली। जब थानाधिकारी को कार्यवाही करने को कहा तो मेरे चाचा को कहा कि सुखपाल ने तो फांसी खाई है इसका अंतिम संस्कार कर दो नहीं तो आपको फंसा दूंगा। थानाधिकारी ने काफी देर तक धमकाया। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं और ना ही लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। प्रवीण कुमार ने ज्ञापन में बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे भाई की हत्या हुई है जिसमें मेरी भाभी जो मृतका की पत्नी है व दो तीन अन्य व्यक्तियों का हाथ है। थानाधिकारी का कार्यवाही नहीं करने से ऐसा प्रतीत होता है कि थानाधिकारी ने सांठ- गांठ कर हत्या जैसे मामले को रफा- दफा करने की नियत से हमें डरा धमकाकर लाश का अंतिम संस्कार करवा दिया और कोई कार्यवाही भी नहीं कि। इस घटना को लेकर मृतक के भाई व बहिन ने एक वीडियों वायरल जारी किया जिसमें उन्होंने थानाधिकारी की करतूत बताई है। ये वीडियों युगपक्ष के पास मौजूद है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |