बीकानेर: तकनीक ने पूरा किया सपना, आईवीएफ से 58 साल की महिला बनी जुड़वा बच्चों की मां

बीकानेर: तकनीक ने पूरा किया सपना, आईवीएफ से 58 साल की महिला बनी जुड़वा बच्चों की मां

बीकानेर। 58 वर्षीय महिला तो मां बनने की उम्मीद छोड़ चुकी थी। आईवीएफ तकनीक के बारे में पता चला, लेकिन अपनी उम्र ज्यादा होने के चलते संकोच में कुछ दिन निकाल दिए। परिवार के सदस्यों को विश्वास में लेकर यहां के एक निजी क्लीनिक में पहुंची और आईवीएफ तकनीक से मां बनने का सपना पूरा हुआ। महिला ने जुड़वा बच्चों एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया है। श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉ. शैफाली दाधीच तुंगारिया ने सफल प्रसव कराया। डॉ. शैफाली ने बताया कि 50 साल के बाद मां बनने की उम्मीद समाप्त नहीं होती है। खासकर आईवीएफ के प्रति जागरूकता में कमी और इंतजार करने के चलते आम तौर पर 45 से 50 साल की आयु के केस तो खूब आते हैं। महिला 55 साल से बड़ी हो, ऐसा पहला ही केस हमारे पास आया। महिला का शारीरिक चेकअप करने के बाद उम्मीद की किरण नजर आई। हार्मोन्स को ठीक कर एक साल निगरानी में रखा। इसमें सफलता मिली और शनिवार को बीकानेर निवासी महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |