[t4b-ticker]

रिलायंस मार्ट स्टोर में सामान गायब, मैनेजर ने कर्मचारियों पर जताया शक

रिलायंस मार्ट स्टोर में सामान गायब, मैनेजर ने कर्मचारियों पर जताया शक

हनुमानगढ़ के जंक्शन स्थित रिलायंस मार्ट स्टोर से पिछले दो-तीन माह से सामान गायब होने का मामला सामने आया है। स्टोर मैनेजर गौरव कुमार ने कर्मचारियों पर चोरी का शक जताते हुए जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, स्टोर मैनेजर गौरव कुमार ने बताया कि वह हनुमानगढ़ के रिलायंस मार्ट में कार्यरत हैं। पिछले 2-3 माह से स्टोर में स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में विसंगति पाई जा रही थी।

21 दिसंबर 2025 को की गई ऑडिट में यह खुलासा हुआ कि बड़ी मात्रा में सामान, जिसमें लगभग 70 लीटर देसी घी, साबुन, भुजिया, चाय पैकेट, कॉस्मेटिक आइटम, कन्फेक्शनरी, बेवरेज, जूस, कोल्ड ड्रिंक और पर्सनल केयर उत्पाद शामिल हैं, रिकॉर्ड में तो दर्ज है लेकिन शेल्फ और गोदाम से गायब है।

गौरव कुमार ने आरोप लगाया है कि स्टोर पर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों द्वारा यह सामान चुराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने स्तर पर कर्मचारियों से पूछताछ और आंतरिक जांच के बावजूद किसी एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।

इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने गौरव कुमार की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच एएसआई गायत्री देवी को सौंपी गई है। पुलिस अब स्टोर कर्मियों से पूछताछ, इन्वेंट्री का मिलान और सीसीटीएनएस रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Join Whatsapp