Gold Silver

प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाना नेताओं के लिए होगी चुनौती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 22 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर आएंगे। देशनोक मां करणी के दर्शन करने के साथ देश के अलग-अलग क्षेत्रों के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। जिसमें एक देशनोक का रेलवे स्टेशन भी है, जिसका 14 करोड़ रुपए की लागत से पुर्नविकास करवाया गया है। पलाना में प्रधानमंत्री की सभा होगी। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार व जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है। यहां तक कि विशेष अधिकारी भी लगाये गए हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश स्तर के नेताओं का लगातार बीकानेर दौरा हो रहा है, जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ दिशा-निर्देश दे रहें हैं। मीटिंगों का दौर चल रहा है, जिसमें स्थानीय नेताओं के साथ-साथ संभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। दो दिन पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा आए, उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पिछले दो दिनों से बीकानेर में हैं, जो मीटिंगे लेकर पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुए हैं। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आएंगे, इस दौरान मीटिंगों का दौर चलेगा। इसके अलावा नेताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पीएम की सभा में लाने का टारगेट दिया जा रहा है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम देशनोक में प्रस्तावित हुआ है। सरकार व प्रशासन कोई कसर नहीं छोडऩा नहीं चाहता, ऐसे में हर संभव प्रयास हो रहे है। हालांकि बीकानेर संभाग में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है, लूट के थप्पड़ों ने जीन-जीवन को प्रभावित कर रखा है, आमतौर पर जो गलियां-सड़कें पर रौनक रहती है, उन सड़कों पर दोपहर के समय में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ रहता है, लोग गर्मी से बचाव हेतु अधिक से अधिक समय घरों में व्यतित कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाना नेताओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि बीकानेर में छह विधायक और एक केबिनेट मंत्री हैं, साथ ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे में इनके लिए संख्या बल जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मौसम फिलहाल विपरित परिस्थितियों में है, ऐसे में संख्या बल जुटाना हरेक नेता के लिए कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि लोगों के ले जाने व वापिस छोडऩे के लिए व्यवस्था की गई है, सभा स्थल पर भी पेयजल सहित छाया की पूरी व्यवस्था की गई है, लेकिन फिलहाल बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर की गर्मी और लू के थप्पड़ों लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर रही है, ऐसे में देखने वाला विषय यह होगा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में कितने लोग पहुंचते है।

Join Whatsapp 26