
चोर रास्ते ने निकलना युवक को पडा मंहगा, ट्रेन की चपेट मे आने से मौत





बीकानेर ।चोर रास्तों के चलते युवक के ट्रेन से कटने की खबर सामने आयी है। घटना जिन्ना रोड़ पर हुसैनी मस्जिद के सामने रेलवे ट्रेक की है। जहां पर बड़ी कर्बला के सामने से निकलने वाले चोर रास्ते से रेलवे ट्रेक को पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते युवक का शरीर तीन भागों में बंट गया और पूरे ट्रेक पर खून ही खून हो गया
टना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर,शोएब भाई,असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन,राजकुमार खडग़ावत,अब्दुल सत्तार,मो. जुनेद,रमजान अली,प्रदीप कुमार, अनिल मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों के सहयोग से शव को मोर्चरी भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है और बाइक से रास्ता पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

