Gold Silver

शराब पीकर ससुराल में उत्पात मचाना पड़ा महंगा

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक व्यक्ति ने शराब पीकर अपने ससुराल में जमकर उत्पात मचाया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गांव जेतासर निवासी सुमन ने अपने पति रणवीर नायक निवासी खुड़ी,सीकर पर दहेज के लिए तंग परेशान करने का मुकदमा थाने में दर्ज करवाया था। बुधवार रात रणवीर शराब के नशे में धुत होकर हाथ में रस्सी लेकर मंगलाराम नायक के घर पहुंचा व परिवार सहित जान से मारने की धमकियां देने लगा। एसआई बलवीर मय टीम मौके पर पहुंचे व मंगलाराम से समझाईश की और वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

Join Whatsapp 26