श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी हुई शुरू, बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में गिर सकती है आकाशीय बिजली

श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी हुई शुरू, बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में गिर सकती है आकाशीय बिजली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर में अभी-अभी हलकी बूंदाबांदी शुरू हुई है। बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया। शहर की सड़कों पर कीचड़ होने तथा भीगने से बाजारों-कार्यालयों से लौट रहे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं बीकानेर सहित कई जिलों में 21, 22 व 23 जनवरी को बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार 21 व 22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कही- कहीं पर तेज बारिश होगी। बारिश का यह दौर 23 जनवरी को भी बने रहने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को 12 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इनमें पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा व धौलपुर जिलों में तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका व्यक्त की है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |