बीकानेर संभाग में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, कल 27 जिलों में बारिश का अलर्ट

बीकानेर संभाग में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, कल 27 जिलों में बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे की बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। घर, कलेक्टर-एसपी ऑफिस में पानी भर गया। बीकानेर में बुधवार दोपहर तेज बारिश से कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ पानी भर गया। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश से पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बुधवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 34.8, चूरू में 36.2, बीकानेर में 36.8, हनुमानगढ़ में 34.1, सीकर में 35.2, कोटा में 34 और अजमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

वहीं, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बुधवार को बनास नदी की रपट पर नहा रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 जुलाई से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में मानसून के इस सीजन में 1 जून से 8 जुलाई तक औसत से 121 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

13 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक लो-प्रेशर सिस्टम पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक्टिव है। ये अगले एक-दो दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से राज्य में 13 जून तक बरसात का दौर जारी रहेगा। 11 जुलाई दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश और तेज होने की संभावना है।

10 जुलाई इन जिलों में बारिश का अलर्ट
चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, पाली और जालौर शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |