
बीकानेर में इस जगह पर हुई जमकर बारिश 40 मकान गिरे, मची तबाही






बीकानेर। बीकानेर जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीकानेर के श्रीकोलायत,श्रीडूंगरगढ़,नोखा,पांचू,बज्जू के बाद अब बारिश छतरगढ़ में भी आफत बनकर बरसी है। घंटो तेज बारिश के कारण छतरगढ के खरबारा गांव में बड़ी हानि हुई है। जहां पर करीब 40 से अधिक कच्चे मकान बारिश के कारण ढ़ह गए। मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण इन मकानों का जीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे है।


