
बीकानेर में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश, गर्मी मिली राहत, निचले इलाकों में भरा पानी, लोग हुए परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शनिवार दोपहर को बूंदाबांदी के बाद जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को दिनभर की तपन वाली गर्मी से राहत मिली। इसके बाद मौसम ठंडा हो गया। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। मानसून के दौरान अभी जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी चार पांच दिनों में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बीकानेर के संभाग जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। आठ जुलाई से दस जुलाई के मध्यम संभाग के एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।


