
प्रदेश के इन जिलों में कल हो सकती है बारिश






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बदलते मौसम के बीच विभाग नेब बारिश की चेतावनी जारी है। विभाग के अनुसार राजस्थान में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। पाकिस्तान की तरफ से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इस सिस्टम के असर से कल शाम बीकानेर संभाग सहित 4 जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं। कल देर शाम या रात में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 27-28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।


