
बीकानेर सहित इन जिलों में आने वाले तीन घंटों में हो सकती है बारिश






जयपुर । राजस्थान में मौसम करवट ले रहा है। मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन घंटे में राजस्थान के 22 जिलों में मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, सीकर, नागौर, पाली, जोधपुर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की सी मध्यम बरिश होगी। आकाशीय बिजली का भी अलर्ट है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 21 अगस्त से 23 अगस्त के लिए ढ्ढरूष्ठ ने येलो अलर्ट जारी किया है। के तहत 21 अगस्त को 13 जिलों, 22 अगस्त को 11 जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।
मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में बदलाव
मौसम विज्ञानियों के अनुसार,बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ तक आ गया है। ये सिस्टम अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ आ गई। ये वर्तमान में गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर से होकर लो-प्रेशर एरिया वाले हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
मानसून के ब्रेक से बीसलपुर बांध प्रभावित, प्रतिदिन कम हो रहा 1 सेंमी पानी, अफसर बैचेन बारिश का है इंतजार
राजस्थान में अभी तक 397.9रूरू बारिश
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अब तक सामान्य से 24 फीसदी बरसात ज्यादा हो चुकी है। 1 जून से 20 अगस्त तक राज्य में 397.9रूरू बारिश हो चुकी है। वैसे इस समयकाल में औसत बारिश 321.4रूरू होती है।


