राजस्थान के इन जिलों में किसी भी समय हो सकती है बारिश, बदलेगा मौसम

राजस्थान के इन जिलों में किसी भी समय हो सकती है बारिश, बदलेगा मौसम

जयपुर। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि राजस्थान में 5 व 6 मई को मौसम का मिलाजुला असर दिखाई देगा। कहीं बारिश और तेज हवाओं का जोर रहेगा तो कहीं पर गर्मी जोर दिखा सकती है। ऐसे में सीकर, जयपुर ,अलवर, दौसा, करौली और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। उधऱ, मौसम विभाग ने कह रखा है कि इस बार मई के दौरान बारिश का आंकड़ा औसत से काफी कम रहने वाला है। ऐसे में माना जा सकता है कि आगामी दिनों में राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चलेगा और बारिश नहीं होगी।
रात तक होगा असर खत्म
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार रात को खत्म हो जाएगा। लेकिन 6 मई को भी गर्मी का प्रकोप दिखाई नहीं देगा। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के दौरान तेज गर्मी पडऩे की संभावना नहीं है। मौसम में परिवर्तन 7 मई से दिखाई देगा। हालांकि बीते तीन दिन में अधिकतम पारे में चार डिग्री तक गिरावट देखने को मिली। इससे आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीते दिन गंगापुर के करणपुर में तेज हवा और कुछ जगह ओले भी गिरे। इससे मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं दिल्ली समेत अन्य जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |