
जयपुर में हो रही है झमाझम बारिश, बीकानेर में कब बरसेंगे बादल





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला है। अभी-अभी झमाझम बारिश हो रही है। सी-स्कीम, सिविल लाइंस, रामबाग, बाइस गोदाम, सोड़ाला, सहकार मार्ग, टोंक रोड, अजमेर रोड पर बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बीकानेर में अभी भी मानसून का इंतजार है। तेज गर्मी व उमस से लोग परेशान है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन में बारिश की संभावना है।
आज यहां हो सकती बारिश
मौसम विभाग की मानें तो जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ में कहीं कहीं पर मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |