मेडिकल इन्शुरन्स पॉलिसी जल्द से जल्द लेने में ही समझदारी, एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए सब कुछ - Khulasa Online मेडिकल इन्शुरन्स पॉलिसी जल्द से जल्द लेने में ही समझदारी, एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए सब कुछ - Khulasa Online

मेडिकल इन्शुरन्स पॉलिसी जल्द से जल्द लेने में ही समझदारी, एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए सब कुछ

आपके और आपके परिवार में हर किसी की सुरक्षा के लिए हेल्थ इन्शुरन्स एक सही निवेश है। भारत में अभी भी बेहद कम लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है और यदि है तो वे अंडर-कवर हैं यानी उनके पास पर्याप्त कवरेज नहीं है। बीमारी कभी बताकर नहीं आती है और आज के दौर में प्रदूषण में लगातार वृद्धि, अस्वास्थ्यकर भोजन की आदतें, तनावपूर्ण जीवन शैली, और अधिक काम, कई गंभीर बीमारियों को आमंत्रित करते हैं। जिनका इलाज कराना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में अगर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ जाए तो मेडिकल खर्च आपकी सेविंग्स पर भारी पड़ सकता है। इस आर्टिकल के दवारा हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि मेडिकल इन्शुरन्स पॉलिसी के महत्व को समझा जाए, और आप अपने और अपने परिवार के लिए मेडिकल इन्शुरन्स का चयन कर सके।

क्या है हेल्थ इन्शुरन्स?
यह एक अनुबंध है जिसमे इन्शुरन्स कंपनी आपके बीमार होंने पर आपके चिकित्सा खर्चो का भुगतान हॉस्पिटल को करती है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने, उपचार, सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण आदि से संबंधित खर्चों की प्रतिपूर्ति इन्शुरन्स कंपनी करती है। इसके लिए आपको इन्शुरन्स कंपनी को समय से प्रीमियम देना होता है। हेल्थ पालिसी आप, अपने पति या पत्नी, आश्रित माता-पिता, बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों के लिए ले सकते हैं।

नीचे दिए गए विडियो में वित्तीय मामलों के एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से जानिए हैल्थ इंसुरांस की छोटी छोटी बारीकियां।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26