Gold Silver

कोई बड़ी बात नहीं कि यशपाल गहलोत को फिर मिल जाए कमान, डोटासरा से मिलने के बाद सक्रिय तो हो ही गए हैं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में कांग्रेस की राजनीति में संगठन में बदलाव की चर्चा खूब हो रही है। इस बीच कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित अन्य नेताओं का अचानक प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा से मिलना इन चर्चा को और अधिक हवा दे रहा है। हालांकि गहलोत का इस तरह डोटासरा से मिलना और उसके बाद अचानक सक्रिय होना कुछ नेताओं को अखर रहा है। यशपाल गहलोत अपनी टीम के साथ अब शहर की समस्याओं को जानने व उनको दुरस्त करवाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए बकायदा पूरी प्लानिंग के तहत काम होगा, ब्लॉक वाइज नेताओं को जिम्मेदारी दी गई, जिनमें प्रभारी बनाये गए है। हालांकि इस बात कि बाजार में अब खूब चर्चा हो रही है कि पिछले लंबे समय से मैदान में दिखाई नहीं देने वाले यशपाल गहलोत अचानक इतने सक्रिय कैसे हो गए? सवाल उठ रहे है और सवाल उठने लाजमी है क्योंकि संगठन में अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों पर बदलाव आगामी दिनों में होना है। चर्चा है कि यशपाल गहलोत प्रदेशाध्यक्ष से आशीर्वाद लेने गए जो उनके काम के नाम पर मिला। डोटासरा ने उन्हें टारगेट दिया कि काम करके दिखाओ, फिर देखते है। ऐसी नसीहत डोटासरा बीकानेर में शहर व देहात अध्यक्ष को भरे मंच से भी दे चुके है। गहलोत को उसी समय संभल जाना चाहिए कि पार्टी -संगठन काम मांगता है। अब लोगों में चर्चा है कि अगर यशपाल गहलोत का धरातल पर वास्तव में काम दिखा तो कोई बड़ी बात नहीं कि बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए एक फिर अध्यक्ष की कुर्सी मिल जाए। लेकिन फिलहाल इस पद के लिए और नाम भी जयपुर तक पहुंच चुके हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या डोटासरा को यशपाल गहलोत का काम पसंद आएगा या नहीं? या फिर किसी और को मिलेगी कुर्सी।

Join Whatsapp 26